आर्थिक घडामोडीउद्योग विश्वदिल्लीमध्य प्रदेश

गाड़ी वालों की आ गई मौज…15 साल तक मिलेगी टोल से छुट्टी, घूमने जाएं तो बार-बार ना करें FASTag रिचार्ज

जल्दी ही वार्षिक और लाइफस्टाइम पास की योजना शुरू होने वाली है। इस प्लान के आधार पर आप साल के लिए और लाइफटाइम के लिए टोल पास बनवा सकेंगे। साल का टोल पास 3 हजार रहेगा तो वहीं लाइफटाइम पास 30 हजार रुपए रहेगा। प्रतिनिधी आसिफ शेख मध्यप्रदेश योद्धा एक्सप्रेस न्युज

प्रतिनिधी मध्य प्रदेशातील आसिफ शेख :-जब भी हम कहीं किसी दूसरे शहर में घूमने के लिए निकलते हैं, तो एक्सप्रेसवे और हाईवे पर टोल टैक्स देकर आगे बढ़ते हैं। लेकिन कई लोग फास्ट टैग रिचार्ज नहीं करते और लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवाते हैं। इसकी वजह से टोल प्लाजा पर लंबा जाम लगता है और समय भी बर्बाद होता है।

साथ ही जो लोग टोल टैक्स भरते हैं उन्हें बार-बार फास्टैग रिचार्ज करना पड़ता है, ऐसे में इंसान बार-बार के टैक्स से परेशान हो जाता है।लेकिन अब आपके लिए खुशखबरी आई है, जल्द ही आपको इन सब झंझटों से छुटकारा मिलने वाला है।

भारत सरकार एक ऐसी योजना लेकर आएगी, जिससे हाईवे पर सफर करने ना केवल आसान हो जाएगा बल्कि सस्ता भी होने वाला है। जी हां, केंद्र सरकार निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास के सुविधा शुरू करेगी। मतलब अब आप बार-बार FASTag रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं क्या है ये योजना।सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास का प्रस्ताव रखा है। ये प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा, जो अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं। इस योजना के अनुसार, एक बार की राशि का भुगतान करके आप साल भर या जीवनभर के लिए टैक्स से छुटकारा पा सकेंगे

कितना रहने वाला है वार्षिक और लाइफटाइम टोल का खर्च?

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने साल के टोल पास की कीमत 3000 रुपए निर्धारित की है। पास को खरीदने के बाद आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर सकते हैं। यही नहीं, 15 साल की वैलिडिटी वाला लाइफटाइम टोल पास भी उपलब्ध रहेगा, जिसकी कीमत 30 हजार रहेगी। ये पास उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो लंबे समय तक के लिए टोल टैक्स से छुटकारा पाना चाहते हैं।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम?

ये नया सिस्टम मौजूदा FASTag के साथ जोड़ा जाएगा। यानी आपको कोई नया कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी। आप वार्षिक या लाइफटाइम पास आपके FASTag अकाउंट से लिंक हो जाएगा। जब आप टोल प्लाजा से निकलेंगे, तो आपका टोल अपने आप कट जाएगा।

साल का और लाइफटाइम के पास से क्या फायदे मिलेंगे

  • बार-बार रिचार्ज करने की झंझट और खर्च से छुटकारा मिलेगा।
  • टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की भीड़ भी कम रहेगी।
  • टोल भुगतान की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

महीने के पास से बेहतर होगा वार्षिक और लाइफटाइम पास



अभी निजी कारों के लिए 340 रुपए महीना का पास बनता है, लेकिन ये केवल एक टोल प्लाजा पर ही मान्य रहता है। वहीं 3 हजार रुपए में साल के लिए पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये योजना मासिक पास की तुलना में बेहद सस्ती रहेगी।

♦ योद्धा एक्सप्रेस न्युज व्हाट्सअप चैनल सबस्क्राईब करा 👇

*https://whatsapp.com/channel/0029VayuIDSAzNc0lgw8Wx15*

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button